बैंक असिस्टेंट मैनेजर युवती ने बुजुर्ग ग्राहक को लगाया चूना,एटीएम से निकालते रही पैसे अब गिरफ्तार
रायपुर। जब बैंक कर्मी ही अपने ग्राहक को चूना लगा दें तो किस पर करें भरोसा..? पुलिस ने 30 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। यह लड़की पेशे से इंडसइंड बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का काम करती है। मगर वारदात धोखाधड़ी और चोरी की कर चुकी है। इसने अपने ही बैंक के 73 साल के बुजुर्ग ग्राहक को लूटा। बुजुर्ग को जानकारी दिए बगैर उसका एटीएम खुद रख लिया और रकम निकालती रही। उसने बुजुर्ग को बिना बताए उसके परिजन का बीमा करवा दिया, इसमें भी रकम की गड़बड़ी की।
तिल्दा के रहने वाले रिटायर कर्मचारी 73 साल की मनहरण दास वैष्णव का खाता तिल्दा के इंडसइंड बैंक की ब्रांच में था। मामले में आरोपी सुष्मिता त्रिपाठी नाम की असिस्टेंट मैनेजर को यह बात पता थी कि बुजुर्ग एटीएम यूज करना नहीं जानते। इसका गलत फायदा उठाकर बुजुर्ग का एटीएम अपने पास रख लिया, बैंक अकाउंट की सारी डीटेल तो पहले से ही सुष्मिता के पास थी। वो बुजुर्ग के खाते से रकम निकालती रही। कभी रोज की जरूरत के लिए 100-150 तो एक बार 40 हजार रुपए तक निकाले। बिना बताए बुजुर्ग के परिवार का बीमा कर दिया।
बीमा प्रीमीयम जमा नहीं हुआ तो बुजुर्ग के पास एक पत्र पहुंचा, तब उन्हें पता चला। खाते की जांच घरवालों ने की तो रकम निकाले जाने की बात सामने आई। परिवार शिकायत लेकर बैंक पहुंचा तो तिल्दा ब्रांच के मैनेजर सुनील कुमार देवांगन डिप्टी मैनेजर प्रताप कुमार दास, रीजनल मैनेजर बृजेश तिवारी ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की और सुष्मिता भी भागकर पुणे चली गई।
सुष्मिता की गिरफ्तारी की लिए टीम पुणे रवाना हुई अब इसे पकड़कर तिल्दा थाने की पुलिस रायपुर ले आई है। पुलिस को पता चला है कि सुष्मिता त्रिपाठी के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज, इससे पूछताछ की जा रही है।