राज्य

व्यवसायी ने अपनी मां व भाई-बहन पर किया प्राणघातक, दो की मौत, दो गंभीर

जगदलपुर
बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंर्तगत तोकापाल ब्लॉक के ग्राम आरापुर में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते पेट्रोल पंप व्यवसायी सुरेंद्र कच्छ ने अपनी मां राधिका कच्छ और छोटे दो भाई-बहन कृष्णा और सरिता कच्छ पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में मौके पर ही मां की मौत हो गई। जबकि दोनों छोटे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेकाज में भर्ती किया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद व्यवसायी सुरेंद्र कच्छ ने स्वयं भी जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आरापुर निवासी सुरेंद्र कच्छ पेट्रोल पंप व्यवसायी थे। उनका बीती रात अपनी मां राधिका कच्छ और छोटे भाई-बहन कृष्णा और सरिता कच्छ के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सुरेंद्र ने खुखरी से अपनी मां के ऊपर हमला किया। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। मां को मारने के बाद दोनों छोटे भाई-बहन पर भी धारदार हथियार से वार कर अधमरा कर दिया। दोनों बेहोश हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद सुरेंद्र ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। जब घायलों को होश आया तो रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। वहीं बहन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे घर को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। गंभीर रूप से घायल सरिता बोलने की स्थित में नही है। अभी वारदात का कारण स्पष्ट नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button