राज्य

मृतक बालक के परिजनों से मिले कलेक्टर, प्रभारी अधीक्षक को किया निलंबित

बीजापुर
बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के कारण कक्षा दूसरी के छात्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा आश्रम पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों से मिले और इस दु:ख की घड़ी में परिजनों को सात्वनां दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधीक्षक मोतीराम कड़ती को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आश्रम में 03 बच्चों को मलेरिया पॉजिटिव होने की बात पता चलने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया।

कलेक्टर कटारा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह को सभी आश्रम अधीक्षकों को तत्काल मीटींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने एवं इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने को कहा है। वहीं जिले के सभी आश्रमों में साफ-सफाई मच्छरदानी का अनिवार्यत: उपयोग एवं दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। भैरमगढ़ बीएमओ डॉ. आदित्य साहू को सभी आश्रम एवं पोटाकेबिन में उपस्थित सभी बच्चों का शत प्रतिशत मलेरिया जांच कराने एवं मलेरिया पॉजिटिव बच्चों को आश्रम मे न रखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती कर डाक्टरों की निगरानी में बेहतर उपचार के निर्देश दिए। कलेक्टर कटारा ने मलेरिया के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

भैरमगढ़ बीएमओ डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि कुल 6 आश्रम और पोटाकेबिन है, जिसमें 3 आश्रम का मलेरिया जांच हो चुका है, शेष बचे आश्रम एवं पोटाकेबिन में शत-प्रतिशत जांच कर बेहतर उपचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button