राज्य

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, सभी फ्लाइट्स हुई प्रभावित, उड़ान में देरी के आसार

पटना
बिहार में सर्दी और कोहरे का असर अब पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी देखने को मिल रहा है। पटना हवाईअड्डे पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। जिसकी वजह से सभी फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मंगलवार (04 जनवरी) की सुबह जानकारी दी है कि पटना हवाईअड्डे पर कोहरे और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण सभी आने और जाने वाली विमान प्रभावित हैं और सभी फ्लाइट्स में देरी होने की संभावना है।
 
1 जनवरी 2022 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 15 जनवरी तक पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए संशोधित शीतकालीन कार्यक्रम जारी किया था। उसके बाद पटना एयरपोर्ट से 48 की जगह 44 उड़ानें संचालित हो रही हैं।

जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी से स्पाइसजेट कोलकाता-पटना-कोलकाता मार्ग पर एक नई उड़ान संचालित करने वाली है। जिसके बाद स्पाइसजेट पटना हवाई अड्डे से कुल 11 उड़ानें संचालित करने वाली है। वहीं इंडिगो की 19 हवाई जहाज उड़ा भरेगी। गोएयर एयरलाइंस की 9 उड़ाने संचालित होंगी। लेकिन एयर इंडिया की पहले की तरह 5 उड़ाने संचालित होंगी। वहीं विस्तारा ने बेंगलुरू की एक उड़ान को कम कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन 9 बजे सुबह से शुरू किया जाएगा और आखिरी उड़ान रात 8.15 की होगी। इसलिए अधिकांश एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों की टाइमिंग दोपहर कर ली है। असल में कोहरे की वजह से सारी फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। वहीं एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन के चल रहे विस्तार के कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hvad gør du, hvis din lynlås hænger fast i Hvordan blive rød i løbet af Sådan plejer du 5 nemme måder at slibe Sommertrick: Sådan får du Sommerferie: Sådan håndterer du en fladbatteri og hvad du absolut Sprød og lækker: Den