खाद्य मंत्री 6 को अम्बिकापुर में मैनपाट महोत्सव के बैठक में होंगे शामिल

रायपुर
खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत 6 मार्च को मैनपाट महोत्सव के संबंध में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। अभी मंत्री अमरजीत भगत उत्तर प्रदेश के प्रवास पर हैं, वहाँ वे विगत 10 दिनों सें निरंतर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लौटकर वो बलरामपुर आएँगे तत्पश्चात् वहां से सरगुजा के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर जाएँगे, जहाँ मैनपाट महोत्सव के संबंध में बैठक प्रस्तावित है। भगत बैठक के बाद कार द्वारा अम्बिकापुर स्थित बौरीपारा निवास कार्यालय जाएंगे। मंत्री भगत शाम 3.15 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता एवं प्रदेश सरकार में खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है। उन्हें सोनभद्र जिले की जिम्मेदारी दी गई है, जहाँ वे विभिन्न आमसभा व अन्य जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।