राज्य

दोहरीकरण का कार्य के लिए एवं नॉन इंटरलाकिंग : गाडियो के मार्ग मे परिर्वतन

रायपुर
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य  10 से 13 मार्च,  तक किया जाएगा । इसी के फलरूवरूप इस खण्ड पर  10 से 13 मार्च, तक उत्तर मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन परिवर्तन मार्ग से चलाया जाएगा । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा ।

परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा जं, कोटा होकर चलने वाली गाडियां:-

  • 10 मार्च को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ।
  • 12 मार्च को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी -विशाखापटनम एक्सप्रेस ।
  • 12 मार्च को उदयपुर से चलने वाली 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ।
  • 13 मार्च को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस ।
  • 13 मार्च को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ।
  • 13 मार्च को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button