राज्य

राज्यपाल ने बाढ़ प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

रायपुर
राज्यपाल सह इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के छत्तीसगढ़ शाखा की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेश के 18 जिलों के बाढ़ प्रभावितों लिए राहत सामग्री भेजी। राज्यपाल सुश्री उइके ने अति वर्षा के कारण जलमग्न और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी मिलने पर स्वत: संज्ञान लिया और उनके मदद के लिए आगे आई है। राजभवन परिसर से राज्यपाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए आवश्यक किचन सेट, कम्बल, हाईजिन किट और आॅक्सिमीटर प्रभावितों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों की उपस्थिति में रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बस्तर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, बीजापुर जिले को 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 75 कंबल और 630 नग आॅक्सिमीटर, कांकेर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, नारायणपुर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, सुकमा जिले के लिए 190 नग किचन सेट, 75 नग कंबल, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, कोण्डागांव जिले के 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, दंतेवाड़ा जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, बेमेतरा जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, दुर्ग जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, बिलासपुर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, जांजगीर-चांपा के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, राजनांदगांव जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, सरगुजा जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, कोरिया जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, बलरामपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, जशपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, सूरजपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर, सूरजपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग आॅक्सिमीटर एवं रायपुर जिले के लिए 747 नग आॅक्सिमीटर भेजा गया है। प्रभावित जिलों को कुल 2 हजार नग किचन सेट, 150 नग कम्बल, 493 नग हाईजिन किट  और 11 हजार 457 नग आॅक्सिमीटर आज 18 जिलों को भेज गया है। साथ ही संबधित जिलों के कलेक्टरों को पत्र के माध्यम से जरूरतमंदों को उक्त सामग्री शीघ्र वितरित करने के निर्देश दिये गए है।

इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के सचिव प्रणव सिंह, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tuna ali Kaj v resnici uničuje vaše ljubezensko življenje: Nepričakovani vzroki Skrivnost popolnega vloženega zelja: recept Nasveti za pranje obarvanih belih nogavic in Dvesto gramov in so zreli: pridelovalka zelenjave izvaja Nevarno skladiščenje hrane: živila, Brezplačni letni zdravniški pregled za Ukrajince, stare 40 let: Domači aromatičen kečap za zimo: Brez Kako se znebiti črne plesni za vedno: učinkoviti načini za Enostaven recept za