हरे कृष्ण प्रसाद पुराने नोटों का भी नहीं छोड़ पाए मोह, नोटबंदी में बंद हुए 500 और 1000 के नोटों के कई बंडल मिले

पटना
जल संसाधन विभाग के सीवान स्थित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गई। आय से अधिक संपत्ति मामले में तलाशी के दौरान पटना स्थित फ्लैट से करीब 59 लाख रुपए नकद के अलावा 2.29 लाख से अधिक कीमत के जेवरात बरामद हुए। बैंकों में भी 31 लाख रुपए जमा हैं। हरे कृष्ण प्रसाद के पटना फ्लैट की तलाशी में 53,60,000 रुपए के अलावा 5,24,000 के पुराने नोट भी मिले। वर्ष 2016 में बंद किए गए पांच सौ के नोटों के कई बंडल व एक हजार के भी कई नोट मौजूद थे। भारी मात्रा में पुराने नोट मिलने के मामले में उनके खिलाफ अलग से कार्रवाई होगी। निगरानी ब्यूरो की टीम अपने ही मुकदमें में इसका भी जिक्र करते हुए चार्जशीट करेगी। वहीं 5.24 लाख के पुराने नोट की बरामदगी को भी इनकी संपत्ति में जोड़ा जाएगा।
80 लाख की चार अचल संपत्ति के कागज मिले
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने हरे कृष्ण प्रसाद के खिलाफ मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद बुधवार को उनके तीन ठिकानों की तलाशी ली गई। पटना के रंजन पथ स्थित अभियंता नगर के इंदिरा इंक्लेव के फ्लैट न. 204 के अलावा सीवान स्थित कार्यालय और आवास भी इसमें शामिल है। पटना के फ्लैट से कुल 58, 84,000 के नए-पुराने नोट मिले। इसके अलावा सोने के जेवरात और 80 लाख मूल्य के फ्लैट और जमीन के चार डीड भी मिले हैं। इनमें पटना, मनेर और गया के तीन प्लॉट के कागज शामिल हैं। सीवान स्थित आवास और कार्यालय की भी तालाशी में नकदी और जमीन-जायदाद के कागजात मिलने की बात नहीं आई है।
आठ बैंक खातों में जमा हैं 31 लाख रुपए
तलाशी के दौरान विभिन्न बैंकों से जुड़े 8 खाते भी हाथ लगे। इन खातों में 31 लाख रुपए जमा है। शुरूआती जांच के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 69,58,550 रुपए आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। पर तलाशी में जो अन्य संपत्तियां मिली है उसके आधार पर आय से 105 प्रतिशत अधिक संपत्ति पहुंच गई है।
बख्तियारपुर में आज ही करना था योगदान
जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, सीवान में पदस्थापित रहे हरे कृष्ण प्रसाद का तबादला पटना के बख्तियारपुर में हो गया था। वह कल ही सीवान से पटना आए थे। बताया जाता है कि निगरानी ब्यूरो की टीम के घर पहुंचने से पहले ही बख्तियारपुर के लिए निकल गए थे।