आपको समाज सुधार अभियान से नफरत है तो यहां से चले जाइए… मीडिया पर भड़के सीएम नीतीश कुमार
मुजफ्फरपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समाज सुधार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां वे मीडिया पर ही भड़क गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है तो यहां से चले जाइए। अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए। सोशल मीडिया पर उनके नाराज होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
समाज सुधार अभियान में मीडिया पर भड़कते हुए सीएम नीतीश ने कहा, 'लोग बात सुन रहे हैं और आप मेरे पीछे जाकर हो-हो कर रहे हैं। ये आप लोग क्या कर रहे हैं ये फोटो? ये मीडिया वाले किधर जा रहे हैं? आप लोग ये क्या काम कर रहे हैं। कौन क्या बोलता है बोलने दीजिए। अगर आपको समाज सुधार अभियान से नफरत है, नफरत है तो यहां से चले जाइए बाहर। अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए।'
क्या है मामला
दरअसल, सीएम नीतीश जब जनता को संबोधित कर रहे थे उस दौरान जेडीयू के कुछ कार्यकर्ता कार्यक्रम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी पुलिस से बकझक शुरू हो गई। हंगामा होता देख मीडिया के कैमरे उधर की तरफ घूम गए। इससे नीतीश कुमार भड़क गए और मीडियाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कह दिया।