राज्य
नवापारा में किसान ने मुख्यमंत्री को बताया डेयरी सब्सिडी अब तक नहीं मिली
सूरजपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनता के बीच पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रहे हैं । रविवार को मुख्यमंत्री सूरजपुर जिले के नवापारा ग्राम पहुँचे । वहां आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री को केदारपुर के किसान अमरजीत कुर्रे ने बताया कि डेयरी की सब्सिडी अब तक नहीं मिली, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका नाम और गांव नोट कर लिया है । जो भी गड़बड़ी किया है उस पर कार्रवाई होगी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल सब्सिडी देने के निर्देश दिए।