राज्य

अपनों के बीच पहुंचे नीतीश कुमार, कहा- आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया था

पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पुराने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चंडी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया और पुराने साथियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लगातार अपने पुराने इलाकों में घूम रहे हैं। हमें आप सभी ने हमेशा से बहुत सम्मान दिया है। आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया था। जब हम यहां से सांसद थे तो उस समय सड़कें नहीं होने के कारण पैदल ही अपने संसदीय क्षेत्र में घूमते थे। नई पीढ़ी के लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी। जब हमें मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला, इस इलाके के लिए जो भी संभव है, उसे करते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तो हम इधर घूमते ही रहते थे, लेकिन पूरे बिहार का काम देखने के कारण मौका कम मिल पाता है। इसलिए मेरे मन में बात आयी कि एक बार जाकर लोगों का हालचाल लेना चाहिए। वैसे कोरोना के दौर के पहले पार्टी कार्यालय एवं अन्य जगहों पर यहां के लोगों से मुलाकात हो जाती थी। लोग अपनी बातों को मुझसे कहते थे लेकिन काफी दिनों से मुलाकात नहीं हो पायी थी। यही सोचकर हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत करायी। आप लोगों में से अनेक ने अपनी समस्याओं का जिक्र किया है। उन सभी समस्याओं का आकलन करके उसपर जरूरी कार्रवाई होगी। आप सभी ने जो मेरे लिये किया, उसे हम जीवनभर नहीं भूल सकतें। आप सभी की हम सेवा करते रहेंगे।  मुख्यमंत्री ने नगरनौसा प्रखंड के उस्मानपुर, चंडी प्रखंड अंतर्गत चंडी (मगध महाविद्यालय के पास) एवं थरथरी प्रखंड स्थित थरथरी में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। भ्रमण के दौरान वे नगरनौसा, तिनि लोदीपुर, महम्मदपुर/रामघाट, माधोपुर बाजार, जैतीपुर मोड़, चंडी बाजार, श्रीरामपुर खरजमा, राजन बिगहा, प्रतापपुर कोयल बिगहा, हिलसा बाजार गए व पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ में जदयू अध्यक्ष राजीव रंजर्न ंसह उर्फ ललन सिंह भी थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button