राज्य
कालेजों में आनलाइन कक्षाएं संचालित हों- शुक्ला
रायपुर
एसोसिशन आफ प्राइवेट प्रोफेशनल यूनाइटेड कालेज आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय को पत्र लिखकर आनलाइन कक्षाएं संचालित करने की मांग की है। पत्र में उन्होने लिखा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राज्य सरकार ऐसे तमाम प्रयास कर रही है जिससे संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके। संक्रमण के उक्त हालात में उच्च शिक्षा संस्थाओं में आफलाइन कक्षाओं का संचालन एक प्रकार से संक्रमण को बढ़ावा देना होगा। पुराने अनुभवों के कारण सभी महाविद्यालय आनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में सक्षम हैं। निवेदन है कि वर्तमान हालात को देखते हुए प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा महाविद्यालयों को आनलाइन मोड से कक्षाओं को संचालित करने निर्देश दें।