धान खरीदी एक सप्ताह नही 15 दिन के लिये बढाए – श्याम बिहारी
चिरमिरी/बैकुंठपुर
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में धान खरीदी की मियाद एक सप्ताह बढ़ाये जाने को अपर्याप्त बताया हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश में धान खरीदी की मियाद किसानों के हित में एक माह बढ़ाने की मांग रखी थी जिसके दबाव के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सप्ताह की समयवृद्धि की हैं जो निर्बाध धान खरीदी के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किसानों के हित में दबाव रहित खुले मन से निर्णय करते हुए तात्कालिक परिस्तिथि को देखते हुए कम से कम 15 दिन धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग की हैं।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछले दिनों बेमौसम बारिश होने के कारण खरीदी प्रभावित हुई थी जिसको देखते हुए भाजपा ने धान खरीदी की समय सीमा में वृद्धि की मांग रखी थी। वर्तमान में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी दी हैं ऐसे में यदि बारिश होती हैं तो किसानों के सामने फिर संकट होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव में ही सही पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्णय लिया परंतु यदि किसान हित में बड़ा दिल रख कर 15 दिन का समय बढ़ाते तो निश्चित ही वे धन्यवाद के भी पात्र होते, उन्होंने कहा कि अब भी कुछ नहीं बिगड़ा हैं आदेश में संशोधन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान हित में एक सप्ताह को दो सप्ताह कर किसानों को राहत दे सकते हैं और हमारी उनसे यही मांग भी हैं।