पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे घर

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिया से टकराने के बाद कार नाले में पलटी और उसमें आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। हादसा राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर सिंगारपुर के पास रात करीब 2 बजे हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों में दंपति और उसकी 3 बेटियां शामिल हैं। सीएम भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बालोद गए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात 12 बजे शादी अटेंड कर सभी खैरागढ़ लौट रहे थे। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास पहुंचे थे कि अल्टो कार पुलिया से टकरा गई और नाले में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। किसी को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और सभी लोग जिंदा जल गए। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
एएसपी संजय महादेवा ने बताया की घटना की सूचना मिलने ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अभी पुलिस और फॉरेंसिक की टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है। कार में खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर, उसकी पत्नी और उनकी 3 बेटियों थी, जिनकी मौत हुई है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंगारपुर के पास कार दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।