ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के शिकंजे में
राजनांदगांव
पिछले सप्ताह बसंतपुर गंज मंडी रोड़ स्थित उत्तमचंद गोलछा ज्वेलरी दुकान मे चोरी करने वाले चोर गिरोह के चारो आरोपियो को बसंतपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियो के पास से तीन लाख मूल्य के आभूषण भी बरामद किये,साथ ही नापतौल वाली मशीन भी जब्त की।
उल्लेखनीय है कि उत्तमचंद गोलछा कि बसंतपुर गंज मंडी रोड़ मे ज्वेलरी दुकान है।18 व 19 दिसंबर की दरम्यानी रात मे अज्ञात चोरों ने धावा बोला और दुकान से चांदी के लगभग 2,50,000/-रुपए के आभूषणों की चोरी कर फरार हो गये। दुकान मे चोरी की जानकारी दूसरे दिन उत्तमचंद गोलछा ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।उत्तमचंद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 567/2021 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। चोरी की इस घटना को पुलिस कप्तान ने अपने संज्ञान मे लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्ग दर्शन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पू.से) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उन्हे मामले की जवाबदारी सौपी गई।पुलिस टीमअज्ञात चोरो पीछा करती रही आने जाने वाले रास्तों पर निगाहें रखी गई व चौक चौराहो में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले गये जिस पर लगभग 150 बदमाशों को चेक किया गया उसके सम्पर्क सूत्र को खंगाले गये अथक प्रयास के बाद चोरो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों में 3 नाबालिग तथा एक बालिग शामिल है।पकडे गये आरोपियो मे ढीमर पारा निवासी 22 वर्षीय सालिक ढीमर से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने इस वारदात मे शामिल जो तीन आरोपियो के नाम बताए वे नाबालिग है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियो ने गोवा घूमने और रूपयो की दरकार होने पर घटना को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया।आरोपी के कथन के आधार पर पुलिस ने चोरी की वालदात में उपयोग किये गये लोहे के राड़ व लोहे के आरी पत्ती तथा चोरी किये गये चांदी के लगभग 3 किलो 600 ग्राम विभिन्न जेवरात एवं आर्टीफिशियल सोने के 340 ग्राम लगभग 3,00000/-रुपए (तीन लाख) रुपए एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन को बरामद किया।