मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में पिछली सरकार से ज्यादा किया बेहतर काम
रायपुर
छत्तीसगढ़ के धान उपार्जन केंद्रों के बीमा का मामला सदन में उठाया। इस दौरान सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि हमारी सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में पिछली सरकार से ज्यादा बेहतर काम किया है। उपार्जन केंद्रों के बीमा का प्रावधान नहीं है।
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से सहकारी सोसायटी को भुगतना पड़ रहा है। सहकारी समितियां सरकार की वजह से खत्म हो रही हैं। ऐसे में सहकारिता आंदोलन खत्म हो जाएगा। सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि उपार्जन केंद्रों के बीमा का प्रावधान नहीं है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ी कटौती धान के सूखत की हुई है। समितियों से उपार्जित होने वाले धान का उठाव 72 घंटे के भीतर हो जाना चाहिए। सरकार ने समय पर परिवहन का आदेश नहीं दिया। बेमौसम बारिश हो गई, इस वजह से सोसायटियों को 500 करोड़ की जो राशि मिलनी थी, उसके बजाय 115 करोड़ रुपए की राशि दी गई। मंत्री टेकाम ने कहा कि जो समितियां घाटे में चल रही हैं, उन्हें उबारने का काम सरकार कर रही है। तीन फीसदी तक सूखत की छूट दी गई है। शिवरतन शर्मा ने पूछा कि बीमा कम्पनियों से कितनी क्लेम की राशि अब तक जारी की गई है? मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में पिछली सरकार से ज्यादा बेहतर काम किया है।