BMW शोरूम से चोर छह लाख रुपये से भरा लाकर लेकर भागे
रायपुर
राजधानी रायपुर के सरोना स्थित बीएमडब्ल्यू कार के शोरूम में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में डीडी नगर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी हुई है। रात तीन चोरों ने शोरूम घुसकर लाखों रुपये से भरा लाकर पार कर दिया।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार छह लाख 76 हजार रुपये से भरे लाकर को चोरों ने शोरूम के पीछे की दीवाल फांद चोरी की। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें साफ तौर पर चोर शोरूम के दफ्तर में लगे कांच के दरवाजे के लाक को तोड़ते हुए अंदर घुसकर लाकर को उठाकर ले जाते नजर आ रहे। जब शोरूम खोलने पहुंचे कर्मचारियों तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
ऐसी ही दो और वारदातें, आरोपित अब तक फरार
आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध स्थित महिंद्रा शोरूम में दो सप्ताह पहले कैश काउंटर से 11 लाख रुपये चोरी की वारदात हुई। शोरूम के पीछे की बाउंड्री से कुदकर नकाबपोश अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि अब तक आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसी तरह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुरियर आफिस में चोरी की घटना सामने आई। इसमें चोर लाकर सहित दो लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।