‘हमें यूपी टाइप होने पर गर्व है’, निर्मला सीतारमण के बयान पर प्रियंका गांधी ने किया पलटवार
लखनऊ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 01 फरवरी को देश का आम बजट पेश कर दिया। बजट के बाद राहुल गांधी के ट्वीट और जवाब में 'यूपी टाइप' कहना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी के लोगों को "यूपी टाइप" होने पर गर्व है। वित्त मंत्री पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने लिखा, 'निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को "यूपी टाइप" होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है। #यूपी_मेरा_अभिमान