बिज़नेस

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 928 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के नीचे पहुंचा….

लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरों को लेकर चिंताओं और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 900 अंक से अधिक गिर गया जबकि निफ्टी ने सत्र के दौरान 17,600 के स्तर पर अपना सपोर्ट भी तोड़ दिया। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 261.4 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक गिर चुका है। अदाणी समूह के शेयर में लगातार बिकवाली से भी दलाल स्ट्रीट पर मंदी का मूड बढ़ा।

# बुधवार को शेयर बाजार के सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगभग 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अदाणी समूह के सभी 10 शेयर लाल निशान में थे। अदाणी समूह के शेयरों का मार्केट कैप करीब 40,000 करोड़ रुपये घट गया। बुधवार को सेंसेक्स 927.74 अंकों की गिरावट के साथ 59,744.98 अंकों  के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 272.40 अंक फिसलकर 17,554.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान इंडिया VIX में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 15.41 के लेवल पर पहुंच गया। 

घरेलू शेयर बाजार में मेटल, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। रियल्टी, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार के कारोबारी सेशन के अंत में खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nikdy nezahazujte kebaby: 3 způsoby, Několik vajec nelze koupit v obchodě: ví Jednou provždy zbavte se klíšťat: