राज्य
अंबागढ़ चौकी सील, थाना प्रभारी सहित 8 संक्रमित
राजनांदगांव
कार्यालय अनुविभागीय दंडाधिकारी मोहला ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए अंबागढ़ चौकी को स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद बंद कर दिया है। यहां थाना प्रभारी सहित 8 स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए है। अंबागढ़ चौकी का कार्य अस्थायी रुप से थाना चिल्हाटी को सौंपा गया है।
जारी आदेश के मुताबिक कार्तिक केशव जांगड़े थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी एवं स्टाफ के 8 अन्य सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के फलस्वरुप थाना अंबागढ़ चौकी को आमजन के क्रियाकलापों हेतु आगामी आदेश पर्यन्त बंद किया जाता है एवं उक्त समय तक थाना अंबागढ़ चौकी का कार्य अस्थायी रुप से थाना चिल्हाटी में किया जाएगा।