भव्य तरीके से मनाया जाएगा पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन, होगी भजन संध्या
कैलाश पर्वत की तर्ज पर बनाया मंच, एक दिन पहले ही लगा श्रद्धालुओं का तांता
सीहोर। 16 जून को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन है। इस वर्ष भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भव्य तैयारियां की गईं हैं। इस दौरान यहां पर तैयार किए गए मंच को कैलाश पर्वत की तर्ज पर बनाया गया है। जन्मदिन के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम पर भव्य भजन संख्या का आयोजन भी रखा गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन मनाने के लिए एक दिन पहले से ही यहां पर भक्तोें का तांता लग गया। यहां पर श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मदिन को लेकर कुबेरेश्वर धाम पर कैलाश पर्वत की तर्ज पर झांकी सजाई गई है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी भगवान शिव भक्ति के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। भव्य कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी निरंजन राजपूत, मंडी टीआई केजी शुक्ला सहित अन्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और वीआईपी सहित अन्य की व्यवस्था को लेकर समिति के पदाधिकारी समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा और मनोज दीक्षित मामा आदि से चर्चा की। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को कुबेरेश्वरधाम पर शाम को प्रसिद्ध गायक अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। भव्य कार्यक्रम में देश सहित आस-पास के क्षेत्र के लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए मंदिर परिसर में भव्य डोम का उत्तरप्रदेश और राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा मंच को सजाया है। कलाकारों ने कैलाश पर्वत की तर्ज पर मंच पर झाकी सजाई है। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों के अलावा पूरे देश में उत्साह चरम पर है। कार्यक्रम का प्रसारण लाइव दिखाया जाएगा। इसके अलावा कुबेरेश्वर धाम पर मिथुन संक्रांति और प्रदोष व्रत की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं के द्वारा की गई। सक्रांति पर सूर्य देव की उपासना करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं। प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। शास्त्रों में बताया गया है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की उपासना करने से सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। बता दें कि आज सुकर्मा योग बन रहा है। माना जाता है कि इन शुभ योग में पूजा-पाठ करने से साधक को लाभ मिलता है।