सीहोर पहुंची साध्वी उमाभारती, चिंतामन गणेश के किए दर्शन

सीहोर। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमाभारती शनिवार सुबह सीहोर पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्राचीन चिंतामन श्री गणेश मंदिर के दर्शन किए एवं भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा अर्चना की। पत्रकारों से बात करते हुए साध्वी उमा भारती ने कहा कि पटवारी परीक्षा में कोई घोटाला नहीं हुआ है। विपक्ष के आरोपों के बाद हमारी सरकार के द्वारा जांच कराई जा रही है। पूरे मामले का सच जल्दी ही सामने आएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड मतों से जीतेगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ईसाई मिशनरी स्कूल के द्वारा सनातनी छात्रों को तिलक लगाने, कलावा बांधने से मना करने को लेकर कहा कि कलावा और तिलक लगाना निजता का अधिकार है। इसका हनन कोई भी नहीं कर सकता है। इससे पहले सीहोर पहुंची साध्वी उमाभारती का स्थानीय नेताओें ने स्वागत, सत्कार किया।