Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर एसडीएम सहित तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के तबादले

सीहोर। राज्य शासन द्वारा डिप्टी कलेक्टर एवं राजस्व विभाग केे अधिकारियोें के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इनमें सीहोर में पदस्थ एसडीएम अमन मिश्रा सहित 51 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। अमन मिश्रा एसडीएम सीहोर के पद पर पदस्थ थे। उन्हें अब डिप्टी कलेक्टर भोपाल में पदस्थ किया गया है। इधर एक अन्य आदेेश में सीहोर जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों के भी स्थानांतरण किए गए हैं। सीहोर तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव को सीहोर से विदिशा स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही जिले से नायब, प्रभारी तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा, आकाश महंत, सुनीता कुमारी, जयपाल उइके, अतुल शर्मा, शेफाली जैन, अमित सिंह तथा मुकेश गुप्ता का भी तबादला किया गया है। इन्हें स्थानांतरण उपरांत नवीन पदस्थापना के लिए भारमुक्त भी कर दिया गया है।
अरविंद सिंह ठाकुर का राज्य वन सेवा में चयन-
सीहोर जिले के ग्राम अरनिया राम के अरविन्द सिंह ठाकुर का हाल ही में जारी राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 में रेंजर के पद पर चयन हुआ है। अरविंद वर्तमान में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के पद पर सीहोर जिले में कार्यरत है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी विक्रम सिंह ठाकुर, माताजी लज्जावती ठाकुर तथा गुरुजनों को देते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव में हर्ष का माहौल है तथा उनकी इस उपलब्धि के लिए सभी समाजजन, ग्रामीण तथा शुभचिंतकों के द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

तबादला सूची देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

 

SAS Trans ord dt 28.07.23

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button