Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

Sehore News : चुनाव से पहले विधायक का विरोध, भाजपा नेता ने उठाए प्रवासी विधायक पर सवाल

- सीहोर में टिकट के प्रबल दावेदार भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने दी प्रवास पर आईं यूपी की विधायक को नसीहत, इछावर में लग गए विधायक करण सिंह वर्मा को हटाने के पोेस्टर

सीहोर। विधानसभा चुनाव से पहले सीहोेर की राजनीति गरमाने लगी है। यही कारण है कि विरोेध, गतिरोध भी जमकर शुरू हो गया है। ऐसा ही विरोध सीहोर एवं इछावर में भी देखने कोे मिला है। दरअसल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सीहोर जिले में यूपी के विधायकों कोे सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के दावेदारोें एवं विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेने के लिए मैदान में उतारा है। विधायकों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मोेर्चा संभालकर काम भी शुरू कर दिया है। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में यूपी के विधायक चंद्रपाल लोधी, आष्टा विधानसभा में यूपी केे विधायक डॉ डीसी वर्मा, इछावर विधानसभा में यूपी के विधायक देवेंद्रसिंह लोधी एवं सीहोर विधानसभा में भी यूपी की विधायक पूनम संखवार को विधानसभा क्षेत्र में प्रवास अभियान के तहत भेजा गया है। सीहोर विधानसभा में आई यूपी की विधायक पूनम संखवार की कार्यप्रणाली कोे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सवाल उठाए हैं। श्री अरोरा ने एक बैठक के दौरान मंच से यह कहते हुए सनसनी फैला दी कि उन्हें किसी रिसोर्ट में रहने की बजाए सरकारी गेस्ट हाउस मेें रहना चाहिए, ताकि कोई भी कार्यकर्ता, पदाधिकारी उनसे मुलाकात कर सकें। दरअसल यूपी की विधायक पूजन संखवार पिछले तीन दिनों से सीहोेर में हैं। वे यहां पर क्रिसेंट रिसोर्ट में ठहरी हुईं हैं। इस दौरान उनसे मिलने के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोेरा भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इसी तरह कई अन्य भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी उनसेे मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन वे भी नहीं मिल सके। सीहोेर विधानसभा क्षेेत्र में एक बैठक केे दौरान मंच पर बैठे विधायक सुदेश राय, पूनम संखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियोें की उपस्थिति में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने मंच ने प्रवासी विधायक कोे नसीहत दे डाली। नसीहत देते हुए उन्होंने भाजपा की जीत का दावा भी किया। साथ ही प्रवास पर आईं यूपी की विधायक पूनम संखवार के रिसोर्ट में ठहरने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें किसी सार्वजनिक स्थान पर या सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने एवं उनके कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर डालने की बात भी कही। श्री अरोेरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है।
इछावर मेें विधायक करण सिंह वर्मा के लग गए पोस्टर-
विधानसभा चुनाव से पहले पोेस्टर वार भी शुरू हो गया है। पोस्टर वार का पहला हमला इछावर से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा पर हुआ है। इछावर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह ये पोस्टर लगाए गए हैैं, जिनमें लिखा हुआ है कि हटाओ..हटाओ… करण सिंह वर्मा कोे हटाओ.. करण सिंह वर्मा इछावर….। विधानसभा चुनाव के लिए करण सिंह वर्मा इछावर से प्रबल दावेदारी जता रहे हैं। वे लगातार मुख्यमंत्री के कार्यक्रमोें में भी शामिल होकर अपनी दावेदारी पुख्ता करने की जुगत में लगे हुए हैं। इधर चुनाव तैयारियों सहित दावेदारों की टोेंह लेने के लिए इछावर विधानसभा क्षेत्र में यूपी केे विधायक देवेंद्रसिंह लोधी भी क्षेत्र में भाजपा नेता, पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओें के साथ बैठक करके स्थिति देख रहे हैैं, समझ रहे हैं। इसी बीच इछावर में विधायक करण सिंह वर्मा पर पोस्टरवार कर दिया गया है। हालांकि विधायक करण सिंह वर्मा का लगातार क्षेत्र में विरोध किया जा रहा है। कई लोेग मूलभूत सुविधाओं की मांग सहित सड़क, पानी एवं अन्य मुद्दोें पर विधायक करण सिंह वर्मा का विरोेध जता चुके हैं तो कई अब भी कर रहे हैं। अब उनको लेकर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर भी चिपका दिए गए हैं।
इनका कहना है-
आपके माध्यम से पता चल रहा है कि मेरे खिलाफ इछावर क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए हैं। जो विरोधी हैं और जिनकी मानसिकता ही विरोध करने की है वे तो ऐसा ही काम करेेंगे। विरोधियों का काम है विरोध करना है और हमारी भाजपा सरकार का काम है विकास करना। क्षेत्र में भाजपा सरकार ने खूब विकास किया है और फिर से जनता विकास का साथ देगी।
– करण सिंह वर्मा, विधायक, इछावर

भाजपा नेतृत्व ने सीहोर सहित जिलेभर के विधानसभा क्षेेत्रों में यूपी के विधायकगणों को भेजा है। विधायकों द्वारा बैठकें करके स्थिति देखी जा रही है। सीहोर विधानसभा मेें आईं यूपी की माननीय विधायकजी के साथ मैं भी बैठक मेें शामिल हुआ। मैंने सिर्फ इस बात पर सवाल उठाया है कि उन्हें किसी सरकारी गेस्ट हाउस या ऐसे स्थान पर रहना चाहिए, जहां पर जाकर भाजपा का कार्यकर्ता, पदाधिकारी उनसे मिल सकें। वे रिसोर्ट में रूकी हुईं हैैं, ऐसे में उनसेे मुलाकात करना संभव नहीं हो पा रहा है।
– जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button