राज्य

महफिल ढाबा में पुलिस की दबिश सपडाए आरोपी

राजनांदगांव
धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में लगातार हो रहे अवैध शराब विक्रय को लेकर मीडिया के माध्यम से लगातर समाचार प्रकाशित हो रहे थे इतना ही नहीं डोंगरगढ के प्रबुद्ध नागरिक भी अवैध रूप से गली गली बिक रहे अवैध शराब विक्रय की शिकायत भी लगातार पुलिस से कर रहे थे ।

इसी के तारतम्य में डोंगरगढ़ पुलिस ने एक मुहिम चलाकर बड़ी कार्रवाई कर अवैध व्यवसाय में जुड़े लोगों को बड़ा संदेश दिया है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ. पी. पाल, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में अवैध रूप से शराब बिक्री एंव जुआ सट्टा पर अंकुश लाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में क्षेत्र में शांती बनाये रखने थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार क्षेत्र के होटल ,ढाबा एंव ग्रामीण अंचल में निरंतर गस्त पेट्रोलिंग की जा रही थी।

18 जनवरी सोमवार की देर रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की डोंगरगढ़ शहर के महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर एंव मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के द्वारा अपने-अपने होटल के सामने का दरवाजा बंद कर पीछे निकलने वाले दरवाजा तरफ से लोगो को शराब बिक्रय कर रहा है व राका निवासी वेद नारायण सिन्हा बाजार चौक के पास एंव हरविन्द्रर सिंह रेल्वे चौक पर शराब बिक्रय कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु उपरोक्त जगहो पर तत्काल घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर के कब्जे से 25 नग देशी पौवा जुमला शराब की मात्रा 7.260 बल्क लीटर कीमत 2000 / रू, जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 52 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के कब्जे 33 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की अग्रेंजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.940 बल्क लीटर, कीमती 3960 / रू जप्त कर आरोपी के विरूद अपराध क्रमांक 53 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।

वेदनारायण सिन्हा निवासी राका के कब्जे से 32 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.760 बल्क लीटर, कीमती 3840 / रू, जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 50/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी हरविन्दर सिंह उर्फ गोलू निवासी बुधवारीपारा के कब्जे 7 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 1.260 बल्क लीटर कीमती 840/ रू को विधिवत जप्त की गयी।आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51 / 22 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर 3 आरोपीगणो को उप जेल डोंगरगढ दाखिल किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर इसी तरह निरंतर कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button