विजेता शामिल होगे संभाग स्तरीय युवा उत्सव मे
जांजगीर
तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव के विजेताओ को सम्मानित किया गया। विजेता बिलासपुर में 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित युवा महोत्सव मे शामिल होगे।
जैजैपुर के विकास खण्ड के विजेता प्रतिभागियों को सक्ति एस डी एम रेना जमील ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कारपोरेट अधिकारी,श्री टी आर डड़सेना एस एस भैना,लेखा पाल डि डी बंजारे,नोडल खगेश भारद्वाज उपस्थित थे।खगेश ने बताया आगामी 22 से 24 दिसंबर को बिलासपुर में संभाग स्तरीय में प्रथम आने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें जैजैपुर ब्लॉक के ,जय सतनाम पंथी परिवार जर्वे प्रथम रहा ,राउत नाचा में जैजैपुर सुनील एवं साथी प्रथम रहे ,हारमोनियम दुर्गेश कहार प्रथम रहा, गिटार में प्रकाशन महंत ,पारंपरिक वेशभूषा में साईं ओंकार ,ओडिसी नृत्य में प्रथम प्रथम रहे फुगड़ी 40 से ऊपर मैं गीता सायतोड़ा,भरतनाट्यम ,लोकगीत,सुवा नृत्य,तबला,खोखो,40 ,कबड्डी40 में उपविजेता रहे 7 विजेता 6 उपविजेता कुल 13, विधाओं में शामिल हुए।