यूपी चुनाव: अपना दल को 18 और निषाद पार्टी 12 सीटें देने को बीजेपी तैयार, जल्द हो सकता है टिकटों का ऐलान
नई दिल्ली
भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी को दी जाने वाली सीटों पर मोटी सहमति बना ली है। पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कई दौर की चर्चा कर इन दोनों दलों के साथ एक-एक सीट पर व्यापक चर्चा कर उनको अंतिम रूप दिया है। अपना दल को अधिकतम 18 सीटें मिल सकती हैं। जबकि निषाद पार्टी को 12 सीटें मिल सकती हैं। अपना दल ने एमएलसी और भावी सरकार में मंत्री को लेकर भी भाजपा से बातचीत की है।
अपना दल को दी जाने वाली 15 सीटों की पहचान पूरी की जा चुकी है। इनमें अधिकांश मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, झांसी, बहराइच, लखनऊ, जौनपुर, रायबरेली और रामपुर जिलों की सीटें शामिल हैं। आधा दर्जन सीटों पर चर्चा चल रही है। इसी तरह संजय निषाद की निषाद पार्टी को दी जाने वाली लगभग 12 सीटों की भी पहचान कर ली गई है। अभी अंतिम दौर की बातचीत चल रही है।
एनडीए गठबंधन को यूपी में प्रचंड बहुमत मिलेगा:शाह
एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गठबंधन राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उधर, यूपी में बुधवार को बिसवां सीतापुर के पूर्व विधायक निर्मल वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया। उधर, भाजपा से चुनावी गठजोड़ के बाद अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पिछड़ों और दलितों के हित में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी दी।