सलकनपुर के सीढ़ी मार्ग पर आग लगी, सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी, संभाला मोर्चा, बड़ी घटना होने से बची
रेहटी। रेहटी तहसील के प्रसिद्ध मां बिजासन धाम सलकनपुर में देर शाम सीढ़ी मार्ग पर आग लग गई। इसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों के पास पहुंची इसके तुरंत बाद अफसरों ने सलकनपुर पहुंचकर मोर्चा संभाला। एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल, एसडीओपी शशांक गुर्जर, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव, सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार सहित अन्य अमले ने पहुंचकर स्थिति संभाली। इससे बड़ी घटना होने से बच गई। करीब 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग से करीब 7-8 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग की सूचना के बाद रेहटी, बुधनी से दमकलें भी आग बुझाने के लिए पहुंची। इससे पहले स्थानीय व्यापारी दुकानों की आग बुझाने में जुटे गए थे।
सीढ़ी मार्ग की दुकानों में लगी थी आग –
जानकारी के अनुसार सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग पर ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ी संख्या में दुकानें बनी हुई हैं। इन्हीं दुकानों में शुक्रवार को देर शाम आग लग गई। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस आगजनी में कई दुकान जल गई हैं। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यूं तो यहां पर आगजनी की घटनाएं हमेशा होती रहती है। इसका कारण भी कहीं न कहीं लापरवाही रहता है। सीढ़ी मार्ग पर आग लगने के बाद वहां पर दमकलों का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। इसके कारण आग कई बार बेकाबू हो जाती है। शुक्रवार को लगी आग में दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। इसमें व्यापारियों का ज्यादा नुकसान होना बताया जा रहा है।