खाती समाज द्वारा उत्साह के साथ निकाली जाएगी रथ यात्रा
रेहटी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा 4 जुलाई को नगर में रथ यात्रा उत्साह के साथ निकाली जाएगी। इसको लेकर युवा समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान नगर के गड़ी मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और इसके बाद नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रथ पर बलदाऊ, सुभद्रा के साथ जगतपति जगन्नाथ स्वामी को विराजमान किया जाएगा। रथ यात्रा की शुरूआत नगर के शिव मंदिर बस स्टैंड से होगी, जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर पहुंचेगी। यहां पर महाआरती का आयोजन कर रथ यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज की युवा समिति द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समिति सदस्य और समाजजनों द्वारा ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सहयोग निधि एकत्रित की जा रही है। सहयोग राशि प्रदान करने में समाजजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आमंत्रित समाजजनों में अखिल भारतीय खाती समाज युवा समिति द्वारा सामाजिक संगठनों और राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वाघवारे, उपाध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान, युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी, राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन करण सिंह वर्मा, कालापीपल विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी, विधायक हॉटपिपलिया मनोज चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कालापीपल कुणाल सिंह चौधरी, पूर्व विधायक इछावर शैलेंद्र पटेल, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता पटेल, खाती दर्पण लेखक लीलाधर, महिला मोर्चा सदस्य जयश्री, महिला मोर्चा संगठन महामंत्री भगवती पटेल को समिति द्वारा आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सभी समाजजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।