Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मूंग खरीदी से पहले धांधली शुरू, कांग्रेस बोली करेंगे आंदोलन

एसडीएम ने किया प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिदगांव मौजी के शाखा प्रबंधक को निलंबित

सीहोर। जिले में मूंग खरीदी से पहले हमेशा की तरह धांधली भी शुरू हो गई है। इस गड़बड़ी का पहला मामला जिले के भैरूंदा तहसील के ग्राम बिजला स्थित पवनपुत्र वेयर हाउस एवं फूड पार्क में सामने आई है। यहां पर मूंग खरीदी से पहले ही बड़ी मात्रा में मूंग का भंडारण मिला है। इसके अलावा इस वेयर हाउस एवं फूड पार्क में छिदगांव मौजी प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति के खाद का भंडारण भी मिला है। हालांकि समिति सचिव अशोक मीना इसका कोई रिकॉर्ड नहीं बता पाए। दरअसल ग्राम बिजला के किसानों ने एसडीएम भैरूंदा मदन सिंह रघुवंशी को शिकायत की थी कि बिजला स्थित पवन पुत्र वेयरहाउस एवं फूड पार्क में बड़ी मात्रा में घटिया क्वालिटी का मूंग खरीद कर रखा गया है, जो कि अब किसानों के पंजीयन पर समर्थन मूल्य पर बेचा जाएगा। इस शिकायत के बाद एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। अधिकारियों ने जब पवन पुत्र वेयरहाउस एवं फूड पार्क पर छापामार कार्रवाई की और वेयरहाउस खुलवाया तो वहां पर बड़ी मात्रा में मूंग एवं बड़ी संख्या में डीएपी, यूरिया एवं एनपीके उर्वरक भी पाया गया। अधिकारियों ने यहां पर संबंधितों के बयान दर्ज करके जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है।
एसडीएम ने किया शाखा प्रबंधक को निलंबित –
पवनपुत्र वेयर हाउस एवं फूड पार्क में मिली मूंग एवं खाद के मामले में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने छिदगांव मौजी स्थित कृषि साख सरकारी समिति के प्रबंधक अशोक मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने जांच के दौरान जो तथ्य पाए वे बेहद गंभीर एवं लापरवाही पूर्ण सामने आए हैं। इस मामले में खाद की कालाबाजारी की आशंका भी व्यक्ति की गई है। शाखा प्रबंधक अशोक मीना द्वारा बड़ी मात्रा में यहां पर खाद का भंडारण किया गया था और वह इसे महंगे दामों पर बेचने की तैयारी में भी थे। इस मामले को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बेहद गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया है। इस गड़बड़ी में वेयर हाउस संचालक, समिति प्रबंधक एवं कुछ किसानों की भी भूमिका है। जांच के बाद इसमें कार्यवाही होगी।
कांग्रेस ने साधा निशाना, बोली करेंगे सड़कों पर उतरकर आंदोलन –
इधर पवन पुत्र वेयरहाउस एवं फूड पार्क में धांधली सामने आने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री किसान पुत्र और केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र नसरुल्लागंज में भाजपा नेता हरियाली महोत्सव कुछ इस तरह से मनाते हैं। किसानों के नाम पर भाजपा नेताओं के गोदामों में सरकारी खाद की खुली कालाबाजारी सरकारी मुलाजिम और भाजपा नेताओं की साठगांठ से हो रही है। यदि किसानों का हक़ छीनने का प्रयास किया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और किसान के हक़ की लड़ाई लड़ेगा। जय जवान, जय किसान…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button