राज्य

रिटायर बीएसपी कर्मियों को सम्मानित कर विदाई दी

भिलाई
भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने नवनिर्वाचन के उपरांत कार्यकाल की शुरूआत अपने वरिष्ठ सदस्य कर्मियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत ससम्मान विदाई देकर की।

सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में इस बार नवंबर-21 के रिटायर बीएसपी कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गई। 1984 से 1996 के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जुडऩे वाले इन सभी रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी को दिया है और इनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बीमा की अवधि 23 मई 2022 तक लागू रहेगी।

रिटायर कर्मियों में ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गनाइजेशन से नोमेश्वर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से प्रकाश चौकड़े, सिंटर प्लांट-3 से पंढऱी राव कुबड़े, प्रदीप कुमार डांगे, सीपीडी से सुहास द्रोणकर, जल प्रबंधन विभाग से युधिष्ठिर सिंह देवांगन, आक्सीजन प्लांट-2 से राजेश कुमार वर्मा, फायर ब्रिगेड से तेज राम,एमएसडीएस-2 ए चिन्ना राव, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से नरेंद्र कुमार भारती, इंस्ट्रूमेंटेशन से मोहनलाल साहू, सिंटर प्लांट-3 से राकेश कुमार वर्मा और कॉस्ट मेंटनेंस से सुनील कुमार वर्मा को ससम्मान विदाई दी गई। समारोह में इन रिटायर कर्मियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दोबारा चुने जाने के लिए बधाई दी और सोसाइटी हित में निरंतर कार्य करने शुभकामनाएं दी। इन वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपना सेवाकाल याद किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,असमा परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण पूरनलाल देवांगन,विपिन बंछोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,नितिशा साहू और वेदप्रकाश सूर्यवंशी और सहित कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित थे। अंत में विपिन बंछोर ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button