6 एक्सप्रेस रेल में स्थाई अतिरिक्त कोच की सुविधा
रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 06 जोड़ी एक्सप्रेस गाडि?ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
गाड़ी संख्या 17482/17481 तिरूपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3एसी) कोच की सुविधा तिरुपति से 23 जनवरी से तथा बिलासपुर से 25 जनवरी से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद -दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3 एसी) कोच की सुविधा सिकंदराबाद से 22 जनवरी से तथा दरभंगा से 25 जनवरी से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सह द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (1 एसी एवं 2 एसी) सयुंक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 17 मार्च से तथा नौतनवा से 19 मार्च से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सह द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (1 एसी एवं 2 एसी) सयुंक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 14 मार्च से तथा अजमेर से 15 मार्च से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (2 एसी) की सुविधा दुर्ग से 18 मार्च, से तथा नौतनवा से 20 मार्च से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (2 एसी) की सुविधा दुर्ग से 15 मार्च, से तथा नौतनवा से 16 मार्च से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी।