Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से प्रेरणा लेकर कांग्रेस नेता ने किया अशुद्ध के विरुद्ध महायुद्ध अभियान

जिला प्रशासन, व्यापारियों और आम जनता से मांगा सहयोग, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की अशुद्धता, केमिकल युक्त पदार्थों से आमजनों को बचाने एवं पनीर फैक्ट्री द्वारा घटिया तरीके से तैयार किए जा रहे खाद्य पदार्थों से प्रेरणा लेकर सीहोर जिले के कांग्रेस नेता ने अब अशुद्धता के विरुद्ध महायुद्ध अभियान का आगाज किया है। जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने खाद्य पदार्थों में जहरीले रसायनों, पशु चर्बी आदि की मिलावट और बासी खाद्य पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए सीहोर में अशुद्ध के विरुद्ध महायुद्ध अभियान की शुरुआत की है। पंकज शर्मा ने बताया कि आजकल खाद्य पदार्थों में रसायनिक तत्वों सहित पशु चर्बी की मिलावट के मामले काफी ज्यादा सुनने में आ रहे हैं, इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा बासी खाद्य पदार्थों को भी दुकान पर रखकर बेचे जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और वे कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं। एक सर्वे में ये तथ्य सामने आया है कि जितने लोग इस दुनिया में भूख से नहीं मरते हैं उससे ज्यादा जहरीले और बासी खाद्य पदार्थों के सेवन से मरते हैं। भारत जैसे विकाशसील देशों में जांच के उचित और पर्याप्त साधन ना होने से ये समस्या बहुत विकराल रूप ले चुकी है और इससे प्रतिवर्ष लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। पंकज शर्मा ने कहा कि विकासशील देशों के अलावा जो और भी गरीब देश हैं वहां तो स्थिति और भी भयावह है। वहां के लोग तो भुखमरी की वजह से मजबूरीवश ऐसे खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने को विवश होते हैं और फ़िर असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इन देशों में तो ये समस्या एक महामारी की तरह फैल चुकी है, जिससे हर साल लाखों मासूम बच्चों सहित करोड़ों लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं सब बातों को देखते हुए उनके द्वारा छोटे स्तर पर अपने नगर में एक अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसको उन्होंने अशुद्ध के विरुद्ध महायुद्ध नाम दिया है। इसके तहत ऐसी किसी भी मिलावट की शिकायत या जानकारी मिलने पर उनके द्वारा तुरंत उस जगह पहुंचकर जिला प्रशासन के सहयोग से संबंधित व्यापारी और दुकानदार के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करवाई जाएगी और लोगों को मिलावट के इस जहर से बचाने हेतु पूरी ताकत के साथ जिला प्रशासन को साथ लेकर सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। पंकज शर्मा ने कहा कि उनको इस अभियान को शुरू करने की प्रेरणा पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता कमलनाथ के शुद्ध के विरुद्ध युद्ध अभियान तथा सीहोर के पिपलिया मीरा गांव स्थित जहरीली पनीर फैक्ट्री से मिली, क्योंकि कमलनाथजी ने मुख्यमंत्री रहते खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने हेतु बहुत शानदार अभियान चलाया था तथा सीहोर के पिपलिया मीरा गांव स्थित जिला प्रशासन को सीधे-सीधे चैलेंज करती इस जहरीली पनीर फैक्ट्री ने भी उनको सीहोर नगरहित में ऐसा अभियान प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया।।पंकज शर्मा ने कहा कि ये जहरीली पनीर फैक्ट्री मिलावटी खाद्य पदार्थों का एक पर्याय बन चुकी है और इस जहरीली फैक्ट्री को बंद करवाना अब उनका पहला उद्देश्य है, जिसे वे हर कीमत पर हासिल करके रहेंगे। हालांकि इस जहर फैक्ट्री के अलावा सीहोर में कई अन्य छोटे-बड़े व्यापारी और दुकानदार भी इस कार्य में लिप्त हैं, जिनको सजा दिलवाना भी हमारा दूसरा लक्ष्य है। पंकज शर्मा ने सीहोर हित में जिला प्रशासन, व्यापारियों, दुकानदारों, समाजसेवियों सहित सभी लोगों से इस अभियान में आगे आकर उनका साथ देने की अपील की है, ताकि मिलावट के जहर से सीहोर नगर के लोगों को बचाया जा सके और सीहोर नगर के लोगों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा यहां के बच्चों के भविष्य और अस्तित्व पर छाए खतरे के बादल छंट सकें। वो स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें। कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों से उनको मुक्ति मिल सके। पंकज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता को मिलावट के जहर से बचाने हेतु प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर इस अभियान को पूरे प्रदेश में चलाए जाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसे एक प्रदेश स्तरीय अभियान बनाने का प्रयास करने हेतु हमारे द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर उनसे इस मामले में समर्थन मांगा जाएगा। इसके अलावा पंकज शर्मा ने कहीं भी मिलावटी और बासी खाद्य पदार्थों का विक्रय होने की दशा में उनको 7415835284 नंबर पर तुरंत सूचना देने की अपील की है, ताकि वो तत्काल उस जगह पहुंचकर संबंधित दुकानदार के खिलाफ जिला प्रशासन और खाद्य विभाग के सहयोग से कड़ी कार्यवाही करा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button