सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है तो वहीं मतदान केंद्रों पर भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं हैं। उपचुनाव के लिए 3 कंपनियां सीआईएसएफ, 3 कंपनियां एसएएफ, 1 कंपनी एसटीएफ सहित होशंगाबाद, राजगढ़, विदिश एवं सीहोर जिले के 2000 पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। इससे पहले 12 नवंबर को बुधनी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में बनाए स्ट्रांग रूम तथा मतदान सामग्री वितरण स्थल से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सुबह 8 बजे से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। मतदान दलों को उनके टेबल पर ही ईवीएम सहित सभी मतदान सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही सुचारू रूप से की गई। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मतदान दलों के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए हेल्थ कैंप भी लगाया गया, ताकि आवश्यक पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें एवं मतदान कर्मी स्वस्थ और सुरक्षित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। शीतल पेयजल के साथ ही कैंटीन भी लगाई गई।
मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दलों का आत्मीय स्वागत –
मतदान सामग्री लेकर मतदान दल अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचे तो दल के सदस्यों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। मतदान दल के सदस्य भी स्वागत सत्कार से अभिभूत हो गए। मतदान केंद्र पहुंचने से पहले मतदान केन्द्रों को रंगोली, फूलों तथा गुब्बारों से सजाया गया। मतदान केंद्रो में मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, कुर्सी, सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। भैरूंदा विकासखंड की ग्राम पंचायत सोयत में भी दो मतदान केंद्र 167 एवं 168 में मतदान कराने के लिए मतदान पहुंचा तो उनका फूल बरसाकर, माला पहनाकर भव्य स्वागत, सत्कार किया गया। स्वागत, सत्कार से मतदान दल भी अभिभूत नजर आए। मतदान दल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान बीएलओ कुंवर सिंह पंवार, स्वरूप सिंह पंवार, पंचायत सचिव हरिदास बैरागी, रोजगार सहायक बलवीर सिंह पंवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम लोवंषी, सरोज मेहरा, आषा कार्यकर्ता सावित्रीबाई, रामविलास वर्मा सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।
2,76,397 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग-
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर मतदान होगा। इसके लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 5 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु के 4048 मतदाता हैं। इसी प्रकार 20-29 वर्ष आयु के 67562 मतदाता, 30-39 वर्ष आयु के 73300 मतदाता, 40-49 वर्ष आयु के 55064, 50-59 वर्ष आयु के 38572 मतदाता, 60-69 वर्ष आयु के 23076 मतदाता, 70-79 वर्ष आयु के 10809 मतदाता, 80-89 वर्ष आयु के 3491 मतदाता, 90-99 वर्ष आयु के 644 मतदाता तथा 100-109 वर्ष आयु के 38 मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था –
बुधनी उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है। एएसपी गीतेष गर्ग ने बताया कि उपचुनाव के लिए 3 कंपनियां सीआईएसएफ, 3 कंपनियां एसएएफ, 1 कंपनी एसटीएफ सहित होशंगाबाद, राजगढ़, विदिश एवं सीहोर जिले के करीब 2 हजार पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे। सेंसेटिव मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लगातार मतदान केंद्रों की पेट्रोलिंग के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर-एसपी ने की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील –
बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है, उन मतदान केंद्रों पर 4 की जगह 5 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मतदान के दिन समय निकालकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इधर पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता एवं जिले के स्वीप आइकॉन कपिल परमार ने भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक वोट का बहुत महत्व है और सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इनका कहना है-
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 363 मतदान केंद्रों में से 140 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। 363 मतदान केंद्रों के लिए 125 पेट्रोलिंग गाड़ियां तैनात की गईं हैं। इसके साथ ही 3 कंपनियां सीआईएसएफ, 3 कंपनियां एसएएफ, 1 कंपनी एसटीएफ सहित होशंगाबाद, राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर जिले के करीब 2 हजार पुलिस जवान, होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। रिजर्व बल भी रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मोर्चा संभाल सके। सभी टीमें अपने-अपने केंद्रों पर तैनात हो गईं हैं। सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार पेट्रोलिंग भी करते रहें।
– दीपक कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, सीहोर