Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मूंग में बीमारियों से परेशान किसानों की मूंग खरीदी पर भी संकट के बादल

जून के पहले सप्ताह में कट जाएगी किसानों की मूंग की फसल, अब तक नहीं की सरकार ने कोई तैयारी शुरू

सीहोर। जिले के किसान मूंग में पीले मौजेक की बीमारी से परेशान हैं। इसके लिए वे लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। अब मौसम भी किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है तो वहीं किसानों की मूंग की सरकारी खरीदी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मूंग की खरीदी को लेकर अब तक सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है, वहीं प्रशासन ने भी अब तक तैयारियों को लेकर कोई कवायद शुरू नहीं की है। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है।
सीहोर जिले के भैरूंदा, रेहटी तहसील सहित बुधनी तहसील के कुछ हिस्से में किसान गर्मी में मूंग की फसल लगाते हैं। इस समय किसानों की मूंग की फसल कटने को तैयार है। कई जगह तो किसानों की मूंग कटने भी लगी है तो वहीं ज्यादातर किसानों की मूंग जून के पहले सप्ताह में कट जाएगी। इससे पहले किसानों की मूंग फसल पर पीले मौजेक का अटैक हो गया है। इसके अलावा अन्य बीमारियां भी मूंग की फसल में लगी। किसानों ने इस बीमारियों से बचने के लिए लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया है। अब किसानों की फसल तैयार तो है, लेकिन अब तक समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है। जिला प्रशासन ने भी इसके लिए अब तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है। ऐसे में किसान परेशान है कि मूंग की फसल को वह कैसे बेचेगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी नहीं दिया जबाव-
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिनों तक बुधनी विधानसभा के लाड़कुई से भैरूंदा तक विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लाड़कुई से भैरूंदा तक पदयात्रा की तो वहीं योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा भी की। इस दौरान मीडिया ने उनसे मूंग खरीदी को लेकर पूछा तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुए। अब किसान भी पूछ रहे हैं कि सरकार बताए कि इस बार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी होगी या नहीं। इधर कांग्रेस को भी एक मुद्दा मिल गया है। इसके लिए कांग्रेस तैयारी भी कर रही है। कांग्रेस किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारियों में जुटी हुई है।
व्यापारियों की चलेगी मनमानी-
किसानों की मूंग सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी जाती है। पिछले कई वर्षों से लगातार मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो रही है। ऐसे में किसानों को व्यापारियों की मनमानी का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि सरकार मूंग की खरीदी नहीं करेगी तो फिर से किसानों को व्यापारियों की मनमानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल व्यापारी औने-पौने दामों पर किसानों की फसलों की खरीदी करते हैं, ऐसे में उनके लिए फसल की लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। किसानोें की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मूंग की खरीदी को लेकर घोषणा करे एवं जिला प्रशासन को इसके लिए निर्देश दें, ताकि किसान अपने पंजीयन करा सकें।
मूंग खरीदी में होती है जमकर धांधली-
समर्थन मूल्य पर होने वाली मूंग खरीदी सरकार के लिए भी गले की हड्डी बन गई है। दरअसल मूंग खरीदी में जमकर धांधली की जाती है। सहकारी समिति के साथ मिलकर वेयर हाउस संचालक जमकर गड़बड़ी करते हैं। व्यापारियों द्वारा घटिया किस्म की मूंग बेहद सस्ते दामों पर खरीदकर वेयर हाउसों में रखवा दी जाती है और फिर यही मूंग समर्थन मूल्य पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता है। पिछले वर्ष भैरूंदा एवं रेहटी तहसील के कई वेयर हाउसों में ऐसा खेल हुआ। जब इसकी जांच की गई तो यह सच्चाई भी सामने आई। इसके बाद कई वेयर हादसों को ब्लैक लिस्टेड किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button