राज्य

49 सहकारी संस्थाओं के परिसमापन हेतु सूचना जारी

बिलासपुर
उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा जिले के 49 पंजीकृत सहकारी समितियों के परिसमापन हेतु सूचना जारी की गई है। राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 एवं नियम 1962 के उपनियम 57 के तहत परिसमापन की कार्य हेतु सर्वसाधारण के लिए सूचना प्रकाशित की जाती है। सहकारी समिति संस्थाओं के दावेदार, लेनदार अपने दावे लिखित में प्रमाण पत्र सहित 60 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करें। इस अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले दावे मान्य नहीं होंगे तथा उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर परिसमापन की अंतिम कार्यवाही की जायेगी। यह भी यह भी सूचित किया गया है कि किसी व्यक्ति के पास निम्न संस्थाओं का रिकार्ड, सम्पत्ति आदि हो तो तत्काल परिसमापक को सौंप देवें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही के भागीदार होंगे।

परिसमापनाधीन समिति अराधना महिला बहु. सह. समिति लोफन्दी, सफाई कामगार सह.समि.मर्या. शंकरनगर, कृषि एवं पशुपालन बहुद्देशीय सह.समि., जय भवानी उपभोक्ता सह.समि.भंडार मर्या. रामदासनगर, प्रेरणा महिला बह.सह.समि.मर्या. तालापारा, दूरसंचार साख सहकारी समिति मर्या., मां आदिशक्ति साख सहकारी समिति अरविन्द नगर, महिला मुद्रणालय सहकारी समिति मर्या. राजकिशोरनगर, गुरू प्राथ. उप. सह.भंडार मर्या. राजेन्द्र नगर, ज्योति प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. कुदुदण्ड, जय हनुमान प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. लोकोकालोनी, गायत्री प्राथ.उप.सह. भंडार मर्या. गोलबाजार एवं आदर्श प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. इमलीपारा के परिसमापक सह.वि.अधिकारी बिल्हा श्री नितिन घोरे, स्वस्ति बीज उत्पादक सह. समिति रिस्दा, शिवनाथ नदी मछुआ सह. समिति जोंधरा, सखी दुग्ध सह. समिति पाली, सखी दुग्ध सह. समिति कोहरौदा, सखी दुग्ध सह. समिति हिर्री, जागृति ईंट भट्टा सह. समिति  बनियाडीह के  परिसमापक श्री एच.एम.पुरैना है। अन्नपूर्णा साख कोटा, सत्य ज्योति महिला सह. समिति अमेरी, महामाया गिट्टी खदान सह. समिति कोटा, जय माता मछुआ सह. समिति चिचिरदा, आदिवासी मछुवा सह. समिति रानीबछाली, मां बिलासा मछुआ सह. समिति मोहरा, प्राथ. उप सह. समिति भंडार रतनपुर, ग्रामोद्योग सह. समिति गोलबजार बिलासपुर के परिसमापक श्री एन.आर.भगत सह.निरी., सर्वाेदय महिला बहु.सह.समिति लोफंदी एवं कोयला कर्मचारी गृह निर्माण एवं कल्याण सह.समि.मर्या. सीपत रोड, जय अम्बे महामाया अ.जा.सहकारी समिति केकराड़ के परिसमापक श्री आर एन तिवारी, रामकृष्ण सह.उप.भंडार सरकण्डा के परिसमापक श्रीमती मीनू अग्रवाल सह.निरी., जय मां महामाया बहु. सहकारी समिति मर्या. खैरा के परिसमापक श्रीमती श्वेता दुबे, कामगार कारीगर सह.समि.मर्या. लिंक रोड के परिसमापक श्री मनीष वर्मा सह.निरी., शिवा जी प्राथ. उप. सहकारी भंडार मर्या. तेलीपारा एवं संत महिला प्राथ.उप.सह भंडार. मर्या. संत रविदास नगर के परिसमापक सुश्री गोधुली वर्मा, सर्वाेदय गृह निर्माण सह.समि.मर्या. एवं सर्वाेत्तम प्राथ.सहकारी.समिति कृष्णानगर के परिसमापक श्री बी.आर.यादव, जय अम्बे महिला बहु.सहकारी समि. मर्या. सिरगिट्टी के परिसमापक श्री सी.पी.बाजपेई व.स.नि., जय बुढ़ादेव पशुपालन सह.समि. बिजराकापा एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. गिरधौना के परिसमापक श्री जी.पी.बिन्द सह.वि.अ. एवं महिला बहुउद्देशीय सह.समि.तारबहार के परिसमापक श्री दीपक कंवर स.वि.अ. पेण्ड्रा, ईधन पूर्ति श्रमिक सहकारी समिति मर्या. तारबहार के परिसमापक सह.वि.अधि.बिल्हा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nemusíte volat manželovi: Jak Jak se zbavit skvrn Jak poznat, že vám někdo Nejlepší termíny Jak jednoduše obarvit Bílé skvrny na jahodách: Nejsou to Pravda o zabíjení velryb v SSSR: Tajemství pod sedmi : "Jaké potraviny je nejlepší nejíst Polévka s Děti budou prosit o