Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

कांग्रेस की पदयात्रा में चौधरी का ‘गाली’ पर सियासी हमला

सीहोर। कांग्रेस की 28 करोड़ की खस्ताहाल सडक़ को लेकर की गई आमजन-किसान न्याय पदयात्रा में बीजेपी विधायक के गाली देने वाले वायरल वीडियो पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले आपको इग्नोर करेंगे, दूसरी बार में आप हंसेंगे, तीसरी बार में गाली देंगे और चौथी बार में लड़ेंगे। बीजेपी की यह हालत हो गई है कि अब वह गाली देने और लडऩे पर आ गए हैं।.
राष्ट्रीय सचिव चौधरी ने यह बयान चांदबड़ से श्यामपुर तक निकाली गई पदयात्रा के दौरान श्यामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। बता दें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में यह पदयात्रा चांदबड़ गांव से श्यामपुर तक निकाली गई। पदयात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल सहित अनेक कांग्रेस मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस ने न सिर्फ 28 करोड़ की लागत से बनी और एक साल में ही खराब हुई सडक़ का मुद्दा उठाया, बल्कि किसानों की फसल बीमा की अपर्याप्त राशि, बढ़ती बिजली कीमतें, अनियमित स्मार्ट मीटर बिल और ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।
पदयात्रा श्यामपुर तहसील पर समाप्त हुई, जहां तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस घटना में 1 सितंबर को मुख्यालय पर घटित गालीबाजी की घटना का जिक्र किया गया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कटाक्ष करते हुए मामले को फिर से हवा दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button