खेल

IND vs SA, 3rd ODI: क्लीन होने से बचना चाहेगी टीम इंडिया

केपटाउन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानि के रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। पहले दोनों मैच हारने के बाद भारतीय टीम पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी है और अब तीसरे मुकाबले में वह मेजबान टीम के हाथों क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी। शुरुआती दोनों मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजों विफल रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम अंतिम वनडे में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस मैच में भारत के पास सिर्फ साख बचाने का मौका है।

आखिरी वनडे मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी बदली जा सकती है। कप्तान केएल राहुल को नंबर चार या पांच पर उतरना पड़ सकता है। टीम मैनेजमेंट युवा रितुराज गायकवाड़ को मौका दे सकता है, जो शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। विराट कोहली नंबर तीन पर होंगे, जबकि रिषभ पंत या केएल राहुल में से कोई एक नंबर चार पर होगा और दूसरा नंबर पांच पर खेलेगा। छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को देखा जा सकता है। आइए जानते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे  

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 23 जनवरी यानि के रविवार को होगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
 
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.livehindustan.com पर भी पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získat tipy a triky pro zlepšení vašeho života! Zde najdete užitečné rady pro vaření, přírodní léčení a zahradničení. Buďte inspirativní a objevte nové způsoby, jak využít svůj čas a zdroje efektivněji. S našimi články se naučíte, jak si užívat život plněji a s radostí! Chuť dětství v domácím máslovém krému se zakysanou smetanou - Letní sázení zeleniny: sklizeň za 4 3 lžíce: Zářivá Užitečné tipy pro vaši zahradu a kuchyni: Objevte nové recepty, lifestylové triky a rady pro údržbu zahrady. Vše, co potřebujete vědět pro zdravý a šťavnatý zahradní obdělek.