अब की बार 5वीं बार सूपड़ा साफ; टीम इंडिया का बंटाधार, इन पांच वजहों से समझें कैसे जीतते-जीतते हार गया भारत
नई दिल्ली
तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 4 रन से मिली करीबी हार के बाद टीम इंडिया का पांचवीं बार सूपड़ा साफ हो गया। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम से उम्मीद वनडे में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक भी मैच नहीं जीत पाई और साउथ अफ्रीका ने उसका 3-0 से उसका क्लीन स्वीप कर दिया। 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत के तीन बल्लेबाजों- दीपक चाहर, शिखर धवन और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया, इसके बावजूद टीम जीत के बेहद करीब जाकर इससे महरूम रह गई।
निचले क्रम में दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद 54 रन बनाकर अपना आईपीएल वाला रूप दिखाया। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरी सीरीज में टीम कई गलतियों को बार बार दोहराती चली गई, जो उसके लिए हार की वजह रही। आइए आपको बताते हैं कि वो कौन सी पांच वजह रही, जिसके चलते टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।