कोरोना के खिलाफ जंग में मीडिया की अहम भूमिका: गिरीश गौतम
कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों पर आधारित पुस्तक ‘बिछड़े कई बारी-बारी’ का विमोचन
भोपाल। विधानसभा के मानसरोवर सभागार में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली की पुस्तक ‘बिछड़े कई बारी-बारी’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान प्राण गंवाने वाले पत्रकारों के योगदान पर आधारित है। पुस्तक के विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने में कई वर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसमें पत्रकार भी प्रमुखता से शामिल हैं। मीडिया ने एक ओर जहां आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वहीं सरकार को भी समय-समय पर आगाह किया। आज मध्यप्रदेश कोविड-19 वेक्सीनेशन में बहुत बेहतर स्थिति में है और इसे जनअभियान बनाने में मीडिया की भी अपनी भूमिका रही है। श्री गौतम ने देव श्रीमाली की पुस्तक ’बिछड़े कई बारी-बारी’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक एक तरह से अपनी आपबीती घटना है। जो कोरोना योद्धा हमें छोड़कर चले गए हैं हम उन्हें भूल न जाए, इसलिए उनकी याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए देव श्रीमाली जी ने यह पुस्तक लिखी है। अभी भी कुछ नाम छूट गए होंगे, इसलिए इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए।