यूपी विधानसभा चुनाव : राजधानी लखनऊ में ये 13 विधायक मार चुके हैं जीत की हैट्रिक
लखनऊ
लखनऊ ने बेहतर काम करने वाले जनप्रतिनिधियों को हमेशा सर आंखों पर बिठाया है। यही वजह रही कि राजधानी के 13 विधायक जीत की हैट्रिक मार चुके हैं। इनमें से छह विधायकों ने चार से पांच बार भी जीत दर्ज की है। जबकि सात विधायकों ने तीन -तीन बार जनता का विश्वास जीता और सदन में पहुंचे हैं। वहीं करीब दर्जन भर नेताओं को लखनऊ के मतदाता दो बार सदन भेज चुके हैं।
आजादी के बाद से अभी तक 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। चार सीटों पर उपचुनाव हुए। इस चुनावी सफर में तीन नेता ऐसे रहे जिन्हें जनता ने पांच बार व तीन अन्य को चार बार विधानसभा में पहुंचाया। पांच बार सदन पहुंचने वालों में कांग्रेस के स्वर्गीय रामपाल त्रिवेदी व विजय कुमार त्रिपाठी और जनता पार्टी व सपा के संत बख्श रावत जी रहे हैं। वहीं विधानसभा चुनावों में चार बार सफलता हांसिल करने वालों में कांग्रेस की पूर्व मंत्री स्वरूप कुमारी बख्शी दीदी, भाजपा के स्वर्गीय सुरेश कुमार श्रीवास्तव व सुरेश चन्द्र तिवारी शामिल हैं।