राज्य

राइस मिल एसोसिएशन ने भूपेश सरकार का साथ निभाने का किया वादा

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय 40 का 120 कस्टम मिलिंग का रेट बढ़ाने से उत्साहित राइस मिल एसोसिएशन ने राजनांदगांव एबिस ग्रीन होटल में राइस मिल एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त कर राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान का अभिनंदन स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा ने कहा कि आज प्रदेश एसोसिएशन का कार्यक्रम रखा गया है या कार्यक्रम हर जिले में होना है और हम छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने राइस मिल को नई संजीवनी नई उर्जा दी है पूरे राज्य में राइस मिल एसोसिएशन की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया ।

मुख्यमंत्री ने राइस मिलों को सम्मान दिया और हमें एक कड़ी माना और उन्होंने राइस मिल में जान फुकी। राइस मिल एसोसिएशन मिलिंग के रेट को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहा था और लंबे संघर्ष के पश्चात पूर्ववर्ती सरकार ने राइस मिलों के तरफ ध्यान ही नहीं दिया नतीजा यह रहा राइस मिल संकट के दौर से गुजरता रहा और उनका खेवनहार पिछली सरकार में मिला ही नहीं ऐसी परिस्थिति स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहसी कदम उठाते हुए मिलिंग का दर 40 से 120 रुपए किया जो निश्चित रूप से राइस मिलों के लिए संजीवनी के समान है। मृत अवस्था में जा रही मिलो को प्रदेश के मुखिया ने नई जान फूंक दी हैं। राइस मिल एसोसिएशन प्रदेश के मुखिया का हृदय से आभार व्यक्त करता है। राइस मिल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार और उनके प्रतिनिधि के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान का अभिनंदन किया और अभिनंदन समारोह में राइस मिल एसोसिएशन ने प्रदेश के मुखिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो किसानों मजदूरों के हित में काम हो रहे हैं उसी कड़ी में जो राइस मिल एसोसिएशन राइस मिल के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है जो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा व्यवसाय माना जाता है जो हजारों लोगों को रोजगार देने का काम करता है पिछले 15 वर्षों में उनके मीनिंग की राशि नहीं बढ?े के कारण राइस मिल को लगभग बड़े संघर्षपूर्ण स्थिति से गुजरते हुए मृतप्राय स्थिति में पहुंच गया था उसके लिए राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने काफी प्रयास किया खास करके राइस मिल के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद इसलिए दिया जाना उचित होगा क्योंकि उन्होंने राइस मिलों को पुनर्जीवित करने 15 वर्षों से लगातार संघर्षरत रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button