बेटे वेदांत को ओलिंपिक चौंपियन बनाने की तैयारी में जुटे आर माधवन, दुबई हुए शिफ्ट
फिल्म एक्टर आर माधवन अपने बेटे वेदांत को ओलिंपिक चौंपियन बनाने की तैयारी में जुटे हैं। बेटे को विश्व स्तर की ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए वह दुबई शिफ्ट हो गए हैं। 16 साल के वेदांत पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं। आर माधवन ने एक इंटव्यू में इस बात की पुष्टि की कि वह पत्नी सरिता बिरजे और बेटे वेदांत के साथ दुबई में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फिर से तेज होने के चलते मुंबई में धारा 144 लागू है। इसके चलते बड़े स्विमिंग पूल या तो बंद हैं या फिर वहां सुविधाएं नहीं हैं। इसके चलते वेदांत की ट्रेनिंग प्रभावित हो रही थी। इसलिए हमने दुबई शिफ्ट होने का प्लान किया ताकि 2026 ओलिंपिक के लिए वह अपनी तैयारी कर सके। हम नहीं चाहते कि उसकी तैयारियों में कोई बाधा आए। हम दुबई में वेदांत के साथ हैं। वह यहां बड़े पूल में ट्रेनिंग लेता है। आर माधवन ने कहा कि वेदांत ने खेल को अपना करियर चुना है। मैं और मेरी पत्नी सरिता उसके साथ हैं। वह पूरी दुनिया में स्विमिंग चैंपियनशिप जीत रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। मैं इससे बहुत खुश हूं। उसके एक्टर नहीं बनने का मुझे कोई पछतावा नहीं है। बच्चों को उनके सपने की उड़ान उड़ने देना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बच्चों के पालन-पोषण को लेकर माधवन ने कहा था कि अपने बच्चों को अपने आस-पास के लोगों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करें, विशेषकर ऐसे लोगों की जो आप जैसे भाग्यशाली नहीं है और जो गरीबी में गुजर बसर कर रहे हैं।
स्विमिंग में वेदांत ने जीते हैं 7 मेडल्स
बता दें कि वेदांत ने स्विमिंग में 7 मेडल्स जीते हैं। इसी साल अक्टूबर में हुए जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए उन्होंने 7 मेडल जीते थे। बेंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में वेदांत ने 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।