मनोरंजन

उर्फी जावेद ने इस दफा ऐसी जगह से फाड़ी ड्रेस कि शरम से ट्रोल्स भी हुए लाल

अदाकार उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसेज से लोगों को चौंकाती रहती हैं। उन्होंने कपड़ों को वहां-वहां से काटकर डिजाइन क्रिएट किए हैं, जहां पर कैंची चलाने के बारे में दर्जी सोच भी नहीं सकते हैं। उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपनी अजीब ड्रेस लोगों के सामने पेश की है, जिसमें वो स्टाइलिश पोज देती दिख रही हैं। उर्फी जावेद की इन तस्वीरों ने एक बार फिर से इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। अदाकारा उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस की आंखें खुली रह गई हैं। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद साइड से अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। अदाकारा उर्फी जावेद को लेटेस्ट तस्वीरों में देखकर फैंस हैरान हैं। साइड से फटी हुई ड्रेस में उर्फी जावेद ने इनरवियर ना पहनकर सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अदाकारा उर्फी जावेद ने लेटेस्ट फोटोज में अपनी गदराती हुई जवानी दिखाई है। फैंस उनके हुस्न के कायल हो चुके हैं। अदाकारा उर्फी जावेद नई तस्वीरों की वजह से फिर एक बार ट्रोल्स के निशाने पर हैं। ट्रोल्स ने कमेंट में कहा है कि उर्फी जावेद ने इस बार बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Odstranění chyby: Proč nedostatečný spánek neprospívá vašemu imunitnímu systému Jak vyprat mastné kuchyňské utěrky: Jednoduchá metoda, která Tyto kočky jsou chytřejší než Rostliny kvetou, Vědci odhalili dietu, která vás zbaví nespavosti Vázání tělo vůl: