राज्य

ब्रेकर पर उछल कर तेज रफ्तार कार ने खाई कई पलटियां, 5 की मौत एक गंभीर घायल

रामपुर
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग शादी समारोह से वापस मुरादाबाद के जयंतीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कार स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये हादसा टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, कार सवार युवक पूरन की बेटी गीता का शादी समारोह से वापस मुरादाबाद के जयंतीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात 10 बजे कार के ड्राइवर को सीकमपुर चौराहे के पास रोड ब्रेकर का अंदाजा नहीं मिला और तेज स्पीड से आ रही कार पलट गई। इसके बाद कार ने कई पलटियां खाई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर हरेंद्र ठाकुर गंभीर रूप से घायल है।
 

सड़क हादस को देखकर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस तत्काल हादसे स्थल पर पहुंच गई और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।रामपुर पुलिस ने मीडिया को बताया कि कार सवार सभी उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी किसी शादी समारोह में गए थे। लौटते वक्त हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम पूरन दिवाकर, विनोद दिवाकर, मुकेश वर्मा, देवेन्द्र सिंह, परम वीर सिंह ठाकुर बताए जा रहे हैं। वहीं, हरेंद्र ठाकुर ड्राइवर घायल है जिसे जिला अस्पताल रामपुर रैफर किया गया है।
 

PRV पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
वहीं, उन्नाव में शुक्रवार रात पीआरवी पर ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। पीआरवी में बैठे सभी पुलिसकर्मी ट्रक के नीचे दब गए। क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने घटना में तीन आरक्षी की मौत होने की जानकारी दी। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौंदी से इनोवा एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की तरफ जा रही थी। उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की तरफ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button