लाइफस्टाइल

बर्तन धोते समय , इन चीजों का रखें ध्यान

    कई महिलाएं आज भी कई सारे काम हाथ से करना पसंद करती हैं। इसमें बर्तन और कपड़े धोना मुख्य है, लेकिन इसे करने के बाद हाथ काफी रूखे हो जाते हैं। कई बार यह फटने भी लगते हैं। कई महिलाओं के साथ यह समस्या हमेशा देखने को मिलती है। फिर वो सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि हाथ दिनभर किसी ना किसी काम की वजह से गीले रहते हैं। यही नहीं इससे उंगलियों के आसपास की त्वचा फटने से सूज भी जाती है।
    बता दें कि हाथों की त्वचा भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं बिल्कुल हमारे चेहरे की तरह, लेकिन कई महिलाएं इसका ख्याल बिल्कुल नहीं रखती हैं। ड्राई स्किन होने की वजह से किचन का काम करते हुए हाथ फटने शुरू हो जाते हैं। अगर इस तरह की परेशानी आपके साथ भी बनी रहती है तो आपको कुछ एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है। रूखी और डल स्किन को नजरअंदाज कर देने से परेशानी बढ़ सकती है। वहीं अपने डेली रूटीन में कुछ चीजों को फॉलो करें तो इस तरह की समस्या खत्म हो सकती है।

​हाथों की तेल से मालिश करना

भले ही आप बर्तन या फिर कपड़े धोने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल ना करती हों, लेकिन आपको इसकी देखभाल अच्छी तरीके से करनी होगी। इसके लिए तेल से हाथों की मालिश सुबह और सोने से पहले जरूर करें। इसके लिए सरसों का तेल लें और उसे हल्का गुनगुना कर लें। अब इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें, खासकर उंगलियों की। उंगलियां फट रही हैं तो तेल लगाने के बाद आग के पास रखकर हल्की सिकाई करें। इससे काफी आराम मिलेगा। सर्दियों के मौसम में यह त्वचा को रिलैक्स रखती है।

​बर्तन धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोएं

बर्तन धोने का काम कई बार दो से तीन बार करना पड़ता है। ऐसे में अपने हाथों को अच्छी तरह पानी से धोएं और फिर तौलिए की मदद से उन्हें सुखाएं। हर वक्त हाथों को गीला रखने से भी यह ड्राई हो जाते हैं। अगर आपके घर में बर्तनों को बार-बार धोना पड़ता है तो आप ग्लव्स का इस्तेमाल करें। यह आपके हाथों को ना सिर्फ पानी से बल्कि हार्श साबुन से भी सुरक्षित रखता है।

गर्म पानी का इस्तेमाल बंद करें

सर्दियों में ज्यादातर महिलाएं गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपकी त्वचा पहले से फट रही है और ड्राई है तो यह गलती ना करें। कोशिश करें कि ठंड से बचने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। इसके अलावा हाथों को सुरक्षित रखने के लिए आप हैंड क्रीम उपयोग कर सकती हैं। हाथों को धोने के बाद तुरंत अप्लाई करें। जितनी बार बर्तन या फिर कपड़े धोएं, उसके तुरंत बाद इस क्रीम को हाथों पर लगाएं। हालांकि, इससे पहले हाथों को अच्छी तरह जरूर सुखा लें।

​हाथ और उंगलियों को अच्छी तरह करें स्क्रब

त्वचा के साथ-साथ हाथों की स्किन पर डेड सेल की परत जम जाती है। इसी वजह से यह सूखने के बाद काफी सफेद दिखने लगते हैं। ऐसे में आपको नियमित स्क्रब करते रहना चाहिए। नाखून के आसपास की त्वचा इस वजह से निकलने लगती हैं। ऐसे में स्क्रब करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। डेड स्किन हट जाने पर खुजली की भी समस्या नहीं होगी। स्क्रब के लिए आप चावल का आटा या फिर ओट्स जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

​स्किन एलर्जी को ना करें नजरअंदाज

अगर किसी बर्तन या फिर कपड़े के साबुन से आपको स्किन एलर्जी या फिर अन्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं तो उस प्रोडक्ट को बदल दें। कोशिश करें कि हर्बल साबुन का उपयोग करें। वहीं रात में एलोवेरा जेल जरूर लगाएं। दरअसल, कई बार स्किन एलर्जी की वजह से हाथों में खुजली शुरू हो जाती है, ऐसे में एलोवेरा आपको इससे राहत पहुंचाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button