डैंड्रफ समेत कई हेयर प्रॉब्लम की कर छुट्टी कर देगें ये फूल
फूलों का इस्तेमाल सिर्फ पूजा-पाठ या फिर घर की साज-सजावट में ही नहीं किया जाता बल्कि इसका इस्तेमाल बालों की देखरेख के लिए भी किया जा सकता है। कई ऐसे फूल हैं, जो बालों की ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें हेल्दी बनाने में भी मदद करते हैं। हालांकि, कई ऐसे फूल हैं, जिनका इस्तेमाल बालों के लिए पहले से किया जाता रहा है। इस लिस्ट में गुड़हल के फूल सबसे पहले आते हैं। यही नहीं कई ऐसे हेयर प्रोडक्ट हैं, जिसमें गुड़हल के फूल मिक्स किए जाते हैं। इसमें मौजूद औषधीय गुण हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करते हैं।
हालांकि, गुड़हल की तरह कई ऐसे फूल हैं, जिसका इस्तेमाल होममेड हेयर मास्क या फिर किसी अन्य तरीके से भी किया जा सकता है। ये फूल नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होने के साथ-साथ कई हेयर प्रॉब्लम्स को जड़ से खत्म करने का देसी तरीका भी माने जाते हैं। घने और लंबे बालों के लिए यह बेहद असरदार होते हैं। अगर आपने अब तक इन फूलों का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आज हम बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं। घने बालों के साथ-साथ यह उन्हें तेजी से भी बढ़ने में मदद करेगा।
गुलाब के फूल
गुलाब के फूलों में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। इसे अपने हेयर रूटीन में शामिल कर आप कई हेयर प्रॉब्लम्स की छुट्टी कर सकती हैं। अगर आपको ऑयली स्कैल्प की समस्या रहती हैं तो गुलाब के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें बेसन मिक्स कर दें। दोनों का पेस्ट जब तैयार हो जाए तो इससे स्कैल्प को एक्सफोलिएट करें और फिर हेयर वॉश कर लें। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ-साथ यह फ्रिजी हेयर से भी राहत दिलाता है। आप चाहें तो ड्राई गुलाब की पंखुड़ियों का भी इस्तेमाल हेयर मास्क में कर सकती हैं।
रोजमेरी के फूल
रोजमेरी के फूल बालों में जादू की तरह काम करते हैं। कई लोग इसके एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, बालों के लिए इसको किसी भी फॉर्म में यूज किया जा सकता है। हेयर ग्रोथ के लिए आप रोजमेरी के कुछ फूल लें और उसे एक पैन में पानी के साथ मिक्स कर उबलने के लिए रख दें। उबालने के बाद जब पानी की मात्रा आधी हो जाए तो गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने के लिए रख दें। हेयर वॉश के बाद रोजमेरी के पानी से स्कैल्प को रिंस करें। नियमित इस्तेमाल से आपको काफी फायदा होगा। फूल के अलावा इसके पत्तों का भी इस्तेमाल हेयर पैक में किया जा सकता है।
सहजन के फूल
सहजन में थायोसाइनेट के गुण होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में मदद करते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा यह एक नेचुरल कंडीशनर है और बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है। आप चाहें तो सहजन के फूलों को बालों में डायरेक्ट लगा सकती हैं। इसके अलावा हेयर पैक मिक्स कर या फिर चाय के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मोरिंगा के फूलों से चाय बनाए और उसे हेयर वॉश करने के बाद स्कैल्प को रिंस कर लें।
जैस्मिन के फूल
जैस्मिन जिसे हम चमेली के फूल के नाम से भी जानते हैं। इसकी खुशबू लोगों को काफी पसंद आती है, लेकिन यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। इसके अलावा नमी देने का भी काम करता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल के गुण जूँ और लीख जैसी समस्याओं को दूर करता है। बालों में अप्लाई करने के लिए आप नारियल तेल में मिक्स कर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले तेल में जैस्मिन के फूलों को मिक्स कर गर्म कर लें। 10 मिनट तक तेल गर्म हो जाने के बाद ठंडा होने दें और फिर इससे स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करें।
गेंदे का फूल
बालों के लिए गेंदे का फूल कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसके रस या फिर पंखुड़ियों को हेयर पैक में मिक्स कर बालों में लगा सकती हैं। उलझे-बेजान बालों के साथ-साथ यह डैंड्रफ जैसी परेशानियों को भी दूर करने के लिए कारगर माना जाता है। अपनी बालों की लेंथ के अनुसार गेंदे का फूल लें और उसका पेस्ट हेयर पैक में मिक्स कर दें। अब इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और फिर हेयर वॉश कर लें।