राज्य

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने 15 फरवरी तक चलाया जाएगा अभियान

धमतरी
राज्य शासन के आदेशानुसार पशुपालन (डेयरी, बकरीपालन, शूकरपालन, कुक्कुट पालन) और मत्स्यपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है। उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. बघेल ने बताया कि यह अभियान 15 नवम्बर को प्रारम्भ हुआ, जो 15 फरवरी 2022 चलेगा। उन्होंने बताया कि विभाग को 11 हजार 970 किसान प्रकरण बनाने का लक्ष्य मिला है। ज्ञात हो कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पाशुपालकों को उनके पास उपलब्ध पशुधन आवर्ती व्यय चारा, दाना, दवाई, पानी और बिजली से होने वाले खर्च का किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बनाया जाएगा। इसके तहत आवेदन भरने पशुपालक का आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, दो रंगीन फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी। इसके लिए विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ.बघेल ने जिले के सभी पशुपालकों को विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों और औषधालयों, मुख्य ग्राम इकाई में पहुंचकर पशुधन का किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button