राज्य

विप्स का 32वॉं नेशनल मीट सम्पन्न

बिलासपुर
एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी सभाकक्ष में विप्स का 32वाँ नेशनल मीट 11 फरवरी  को वर्चुवल मोड में सम्पन्न हुआ। इस नेशनल मीट का थीम- सेल्फ एक्चुवलाईजेशन-ए स्टेप टुवड्र्स पावर शेयरिंग था। इस अवसर पर अपेक्स की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति तिवारी, एसईसीएल विप्स कोआर्डिनेटर श्रीमती प्रीति निमजे, सचिव-श्रीमती शैलजा दाभाड़े, ट्रेजरर-श्रीमती संगीता बझलवार, श्रीमती नमिता दीक्षित, डॉ. श्रीमती विजयलक्ष्मी धान, मुख्यालय एसईसीएल बिलासपुर में कार्यरत विप्स की समस्त सदस्याएँ उपस्थित थी।

इस अवसर पर श्रीमती सोमा मण्डल चेयरमेन सेल सीआईएल, श्रीमती एच.के. जोशी चेयरमेन शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया, डॉ. अलका मित्तल चेयरमेन ओएनजीसी, श्रीमती वर्तिका शुक्ला चेयरमेन ईआईएल, श्रीमती निधि चौधरी कमिश्नर ऑफ मुम्बई ने सभी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए अपने-अपने विचार रखे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button