अपराधियों को टिकट देने में मुलायम से आगे अखिलेश, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सपा पर बोला हमला
लखनऊ
केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण और टिकट देने में अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से भी आगे निकल गये हैं। उनके प्रत्याशियों की सूची देख लें, सब सामने आ जाएगा। उन्होंने गुंडागर्दी, दंगागर्दी, अपराध और अपराधियों को समर्थन व बढ़ावा देने का ही काम किया है। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार में रहते अखिलेश केन्द्र की योजनाओं में रोड़ा अटकाते थे, इससे योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचता था।
उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार में जनता को हर क्षेत्र में भारी लाभ हुआ है। डबल इंजन की सरकार के कार्यों का ही नतीजा है कि भाजपा को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। कहा कि प्रथम चरण के मतदान में जनता ने भाजपा के पक्ष में प्रचंड मतदान किया है। प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों की सरकारों ने केवल परिवार का विकास किया और प्रदेश की दुर्दशा की। योगी सरकार ने तेजी से विकास करते हुए उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकाल कर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाया। आज उत्तर प्रदेश की जनता को केन्द्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।